हालांकि, सीरियल में यह भी देखने को मिला कि अनुपमा और अनुज के लिए शादी करना बिल्कुल सरल नहीं था। अब बोला जा रहा है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में और भी दिक्कतें आने वाली हैं
इनके जीवन में कपाड़ियाज की एंट्री होने वाली है। चैनल ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में अश्लेशा सावंत, रोहित बक्शी एवं अलमा हुसैन दिखाई दे रहे हैं।