आरबीआई की मानें, तो क्रेडिट कार्ड के UPI से लिंक होने के बाद UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्या में इजाफा हो सकता है। मौजूदा वक्त में UPI पेमेंट की सुविधा डेबिट कार्ड पर मिलती है।
मतलब अगर आपके पास सेविंग अकाउंट या फिर करेंट अकाउंट हैं, तो आप डेबिट कार्ड की मदद से UPI पेमेंट को लिंक कर सकते हैं। लेकिन जल्द ही यह सुविधा क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मिल जाएगी।
शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के दौरान क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने की इजाजत दे दी है। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि शुरुआत में RBI, NPCI की ओर से जारी Rupay Credit Card) को UPI से लिंक करने की सुविधा मिलेगी।
कहा कि नई व्यवस्था से ग्राहकों को यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए भुगतान करने में साहूलियत हो जाएगी। दास ने कहा कि मई में 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.63 करोड़ लेनदेन को यूपीआई लेनदेन किए गए।